Ram Mandir: रामनगरी में दो दिन मनेगी जानकी नवमी…उदया तिथि के भेद के चलते 16 व 17 मई को मनाया जाएगा पर्व April 30, 2024 by cntrks राम जन्मोत्सव के बाद अब जानकी जन्मोत्सव की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जनक नंदिनी माता जानकी का प्राकट्योत्सव इस साल बैसाख शुक्ल नवमी पर मनाया जाएगा। जानकी जन्मोत्सव को लेकर उदया तिथि का भेद भी सामने आया है।