Ram Mandir: रामनगरी में दो दिन मनेगी जानकी नवमी…उदया तिथि के भेद के चलते 16 व 17 मई को मनाया जाएगा पर्व

Ram Mandir: रामनगरी में दो दिन मनेगी जानकी नवमी…उदया तिथि के भेद के चलते 16 व 17 मई को मनाया जाएगा पर्व
राम जन्मोत्सव के बाद अब जानकी जन्मोत्सव की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जनक नंदिनी माता जानकी का प्राकट्योत्सव इस साल बैसाख शुक्ल नवमी पर मनाया जाएगा। जानकी जन्मोत्सव को लेकर उदया तिथि का भेद भी सामने आया है।