Rampur: पानी में ‘डूबी’ व्यवस्था, स्कूल नहीं… घर में पढ़ रहे बच्चे, परिसर में उठ रही बदबू से छात्र परेशान May 18, 2024 by cntrks नया शैक्षिक सत्र शुरू होता है तो शिक्षा विभाग के कर्मचारी बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं। जगह-जगह रैलियां निकाली जाती हैं। लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में सुविधाएं मुहैया कराने में महकमा नाकाम साबित होता नजर आता है।