Rampur: पानी में ‘डूबी’ व्यवस्था, स्कूल नहीं… घर में पढ़ रहे बच्चे, परिसर में उठ रही बदबू से छात्र परेशान

Rampur: पानी में ‘डूबी’ व्यवस्था, स्कूल नहीं… घर में पढ़ रहे बच्चे, परिसर में उठ रही बदबू से छात्र परेशान
नया शैक्षिक सत्र शुरू होता है तो शिक्षा विभाग के कर्मचारी बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं। जगह-जगह रैलियां निकाली जाती हैं। लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में सुविधाएं मुहैया कराने में महकमा नाकाम साबित होता नजर आता है।