Sambhaal Election: पत्नियों की जगह पति कर रहे थे चुनाव ड्यूटी, आईडी कार्ड की जांच में अफसर हैरान, तीन को जेल May 9, 2024 by cntrks संभल लोकसभा सीट पर मतदान के दिन पत्नियों की जगह ड्यूटी करने वाले तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।