Sambhal: युवक को सांप ने डसा, अंधविश्वास ने 33 घंटे घुमाया, अस्पताल पहुंचा शव… परिजनों में मच गया कोहराम

Sambhal: युवक को सांप ने डसा, अंधविश्वास ने 33 घंटे घुमाया, अस्पताल पहुंचा शव… परिजनों में मच गया कोहराम
संभल के गांव ततारपुर निवासी दीपक कुमार (23) को सांप ने डस लिया था। अंधविश्वास की वजह से परिजन उसे करीब 33 घंटे तक झाड़फूंक कराते रहे। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।