Sambhal Shiv Mandir: मंदिर खुलने बाद सुबह और शाम आरती जारी, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़… लग रही कतार 4 hours ago by cntrks संभल में वर्षों बाद मंदिरों के कपाट खुलने की जानकारी के बाद श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर और सरायतरीन के मोहल्ला कछवायन स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही।