Satta Ka Sangram: ‘सत्ता का संग्राम’ आज शामली में… युवाओं से होगी चर्चा, नेताओं से पूछे जाएंगे सवाल March 27, 2024 by cntrks अमर उजाला का चुनावी रथ “सत्ता का संग्राम” आज कैराना और शामली में आयोजित किया जाएगा। संग्राम में युवाओं से चर्चा होगी। साथ ही नेताओं से सवाल पूछे जाएंगे।