Sipahi Bharti: सिपाही भर्ती पेपर लीक कांड का दूसरा मास्टरमाइंड रवि अत्री भी गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने दबोचा April 10, 2024 by cntrks सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कांड के दूसरे मास्टरमाइंड रवि अत्री को यूपी एसटीएफ की टीम ने बुधवार को गौतमबुद्घनगर के थाना जेवर के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है।