UP: आकार ले रही बावड़ी का रहस्य जानने के लिए खोदाई; तीन मंजिला भवन के भी संकेत; संभल में अबतक क्या-क्या निकला 4 hours ago by cntrks संभल के चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मण गंज में मिली बावड़ी का अस्तित्व में लाने के लिए दूसरे दिन रविवार को भी शाम छह बजे तक खोदाई कार्य किया गया। दो जेसीबी और मजदूरों को कार्य में लगाया लगाया गया था।