UP: उफान पर गंगा… खादर से होकर खेतों की ओर रुख कर रहा पानी, आरती स्थल और महादेव घाट को किया पार

UP: उफान पर गंगा… खादर से होकर खेतों की ओर रुख कर रहा पानी, आरती स्थल और महादेव घाट को किया पार
हरिद्वार और बिजनौर बैराज से छोड़े गए पानी के कारण बुलंदशहर जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर खादर के खेतों की ओर रुख करने लगा है। इससे किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है।