UP: उफान पर गंगा… खादर से होकर खेतों की ओर रुख कर रहा पानी, आरती स्थल और महादेव घाट को किया पार 2 months ago by cntrks हरिद्वार और बिजनौर बैराज से छोड़े गए पानी के कारण बुलंदशहर जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर खादर के खेतों की ओर रुख करने लगा है। इससे किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है।