UP: एप से होगी वाहनों की प्रदूषण जांच, रुकेगा फर्जीवाड़ा, 15 अप्रैल पूरे प्रदेश में लागू होगी नई व्यवस्था April 4, 2024 by cntrks वाहनों के प्रदूषण जांच में फर्जीवाड़े की शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। एनआईसी को प्रदूषण जांच के पोर्टल को अपग्रेड करने के निर्देश दिए गए थे और अब एप के जरिये प्रदूषण जांच होगी।