UP: एसी बसों में दस प्रतिशत छूट की सुविधा अब 30 सितंबर तक, भीषण गर्मी में यात्रियों को मिलेगी राहत 4 months ago by cntrks परिवहन निगम की एसी बसों के किराए में 10 फीसदी की छूट की मियाद बढ़ा दी गई है। अब यात्रियों को 30 सितंबर तक यह रियायत मिलेगी। निगम ने यह निर्णय लाभ में होने की स्थिति को देखते हुए लिया है।