UP: क्रिसमस व नए वर्ष में बर्फबारी के बीच सेलिब्रेशन के प्लान पर फिरा पानी, ट्रेनें फुल…विमान का किराया बढ़ा 8 hours ago by cntrks क्रिसमस व नया साल मनाने के लिए पहाड़ जाने वालों के लिए ट्रेनों में सीटें नहीं हैं। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर जाकर बर्फबारी के बीच सेलिब्रेशन की तैयारी करने वालों को वेटिंग व रिग्रेट (वेटिंग का कोटा भी फुल) से जूझना पड़ रहा है।