UP: क्लासरूम को बना दिया स्विमिंग पूल, पानी में मस्ती करते बच्चों का VIDEO वायरल, पढ़ें शिक्षकों की अनोखी तरकीब 8 months ago by cntrks शिद्दत की गर्मी के बीच स्कूल में बच्चों की घटती संख्या को दूर करने के लिए कन्नौज के शिक्षकों ने अनोखी तरकीब निकाली है। स्कूल के क्लासरूम में पानी भरकर उसे स्वीमिंग पुल बना दिया। यह तरकीब काम कर गई और बच्चे इसी बहाने स्कूल पहुंचने लगे।