UP: खेतों की रखवाली करने जा रहा था किसान, नदी से गुजरा…तभी खींच ले गई मौत; परिजनों में मचा कोहराम 12 hours ago by cntrks उटंगन नदी किनारे खेती में खड़ी हुई सरसों और गेहूं की फसल रखवाली के लिए गया था। जहां खेती की रखवाली के दौरान शाम को नदी किनारे अचानक उसका पैर फिसल गया और नदी के गहरे पानी में डूब गया।