UP: खेलने जाने से रोका और कमरे में किया बंद, दादी की फटकार से आहत कक्षा पांच के छात्र ने दी जान 1 month ago by cntrks कानपुर के हनुमंत विहार इलाके के अर्रा नई बस्ती में मंगलवार रात खेलने जाने की जिद पर पांचवीं के छात्र गौरव राजपूत उर्फ साहिल को दादी ने डांटकर कमरे में बंद कर दिया था।