UP: चाचा… चाची को बोलिएगा कि आकर वोट डाल जाएं, प्रत्याशियों के समर्थक एक-एक वोट के लिए करते रहे मनुहार May 8, 2024 by cntrks लोकतंत्र के पर्व में मंगलवार को मतदाता उत्साहित दिखे। प्रत्याशियों के समर्थक भी एक-एक वोट के लिए जूझते रहे। अपने पक्ष के मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से शाम तक डटे रहे।