UP: छात्र के पैन नंबर पर 13 कंपनियां… 37.57 करोड़ का जीएसटी बकाया; ऐसे हुआ मामला का खुलासा

UP: छात्र के पैन नंबर पर 13 कंपनियां… 37.57 करोड़ का जीएसटी बकाया; ऐसे हुआ मामला का खुलासा
तमिलनाडु में एमबीए की शिक्षा ग्रहण करने के दौरान छात्र के पैन नंबर का दुरुपयोग किया गया। वर्ष 2022 से अब तक छात्र के पैन कार्ड पर 13 कंपनी रजिस्टर्ड कर दी गई। इन कंपनियों ने धोखाधड़ी कर जीएसटी भी जमा नहीं की।