UP: छात्र के पैन नंबर पर 13 कंपनियां… 37.57 करोड़ का जीएसटी बकाया; ऐसे हुआ मामला का खुलासा 3 weeks ago by cntrks तमिलनाडु में एमबीए की शिक्षा ग्रहण करने के दौरान छात्र के पैन नंबर का दुरुपयोग किया गया। वर्ष 2022 से अब तक छात्र के पैन कार्ड पर 13 कंपनी रजिस्टर्ड कर दी गई। इन कंपनियों ने धोखाधड़ी कर जीएसटी भी जमा नहीं की।