UP: जमीनों के हर वर्ष बढ़ेंगे दाम…सर्किल रेट पर नया अपडेट, शहर से देहात तक पड़ेगा कीमतों पर असर 2 months ago by cntrks जमीनों के रेट अब हर वर्ष बढ़ते जाएंगे। नई सर्किल रेट लागू होने के बाद हर वर्ष पुनरीक्षण होगा। इसके अनुसार पांच प्रतिशत सर्किल रेट हर वर्ष बढ़ेंगे।