UP: ट्रेन पलटाने की साजिश होंगी नाकाम… इस हाईटेक तकनीक से सुरक्षा करेगा रेलवे; दूर से दिख जाएगा ‘खतरा’ 11 months ago by cntrks रेलवे ट्रैक पर वजनीली वस्तुओं और सिलिंडर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिशों को देखते हुए अब रेलवे हाईटेक तकनीकि से ट्रेनों की सुरक्षा करेगा।