UP: ‘तुम अपना देख लेना, मैं जा रहा हूं…’ कांस्टेबल मंगेतर से आखिरी बार ये बात कहकर सिपाही ने मार ली गोली 10 months ago by cntrks मुरादाबाद में सिपाही कपिल कुमार की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को उसकी कांस्टेबल मंगेतर से पूछताछ की। महिला सिपाही ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह चौकी में बैठी थीं।