UP: दिनेश से पीछे हैं सबसे अमीर राहुल…भाजपा ने 6.90 लाख, कांग्रेस ने इतने तो बसपा ने मात्र 28 हजार खर्च किए May 12, 2024 by cntrks लोकसभा चुनाव-2024 में प्रचार पूरे सबाब पर है। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक व अन्य प्रांतों के बड़े नेता यहां पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में हवा बना रहे हैं, लेकिन सरकारी ऑकड़ों में प्रत्याशी रुपये खर्च करने में कंजूसी कर रहे हैं।