UP: नये साल पर जश्न नहीं विरोध करेंगे बिजली कर्मचारी, हजार करोड़ का कर्ज कम करने पर भी पीपीपी की लटकी तलवार 13 hours ago by cntrks पूर्वांचल और दक्षिणांचल को निजी हाथों में देने को लेकर अभियंता व अन्य बिजली कर्मी निरंतर विरोध करेंगे। वे एक जनवरी को बांह में काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। शाम को अपने- अपने कार्यालयों में बैठक कर निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।