UP: नहीं रही पुलिस डॉग स्क्वायड की शान टिल्ली… बीमारी से हुई मौत; एडिशनल एसपी की रैंक पर थी तैनात 10 months ago by cntrks सुल्तानपुर पुलिस महकमे डॉग स्क्वायड की शान रही टिल्ली उर्फ रोमी की मौत हो गई। बीमारी के चलते गुरुवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत पर एसपी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी।