UP: नियमों की अनदेखी से छिन गई चार जिंदगी, पत्नी व बेटी की मौत से उजड़ा परिवार, डंपर-ट्रक के प्रवेश पर रही रोक 5 months ago by cntrks कानपुर देहात में रूरा-शिवली मार्ग पर यातायात नियमों की अनदेखी से सोमवार को फिर चार लोगों की जान चली गई। इससे पहले रूरा और तिगाई में ओवरलोड डंपर दो बाइकसवारों की जान ले चुके हैं। टक्कर मारने वाला डंपर में कोई नंबर प्लेट नहीं थी।