UP: पत्नी से वीडियो कॉल पर बात… फिर कारोबारी ने बेटी को जहर देकर खुद भी दी जान; थाली और पुड़िया में मिला ये 9 months ago by cntrks आगरा के कटरा वजीर खां में शुक्रवार को जूता कारीगर चंद्रप्रकाश और उनकी दिव्यांग बेटी की मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। थाली और पुड़िया में मिले पाउडर को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।