UP: प्रेमी ने उगला कातिल बनने का राज, प्रेमिका तड़पती रही…वे गला दबाता चला गया, इसलिए किया बेरहमी से कत्ल

UP:  प्रेमी ने उगला कातिल बनने का राज, प्रेमिका तड़पती रही…वे गला दबाता चला गया, इसलिए किया बेरहमी से कत्ल
मथुरा स्थित रामनगर कॉलोनी में शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने खुद ही फोन कर उसे कमरे पर बुलाया था। हत्या के बाद वह कमरे का ताला लगाकर नशे की हालत में कृष्णानगर चौकी पहुंचा और बोल कि उससे गलती हो गई है।