UP: बाइकें फूंकी और बसों में तोड़फोड़… पथराव, भीड़ ने जमकर किया तांडव; दो घंटे उपद्रव की आग में जला करछना

UP: बाइकें फूंकी और बसों में तोड़फोड़… पथराव, भीड़ ने जमकर किया तांडव; दो घंटे उपद्रव की आग में जला करछना
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को रोके जाने के बाद प्रयागराज के करछना में हुए बवाल के दौरान भड़ेवरा बाजार दो घंटे तक उपद्रव की आग में जलता रहा। 3:30 बजे के करीब पथराव-तोड़फोड़ करते हुए भीड़ आगे बढ़ी तो बाजार में भगदड़ मच गई।