UP: बाग में मिली दस साल की बच्ची की लाश… शरीर पर 45 जख्म; मिट्टी से ढंका था शव के सिर और पैर का हिस्सा 2 months ago by cntrks बस्ती के सोनहा थाना इलाके के टेढींकुईयां गांव के बाग में रविवार की सुबह एक 10 साल की बच्ची का खून से लथपथ शव मिला। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो कुत्तों के झुंड ने शव को घेर रखा था।