UP: भाजपा विधायक के ‘चाचा’ की बीच सड़क पिटाई… नगर निगम कर्मियों ने डंडे से पीटा; घटना सीसीटीवी में कैद 1 month ago by cntrks आगरा के खेरिया मोड़ (जगनेर रोड) पर बुधवार दोपहर भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के चाचा की मिठाई की दुकान में प्लास्टिक के गिलास मिले। एक हजार रुपये का चालान काटने पर हुए विवाद में नगर निगमकर्मियों ने दुकानदार को डंडे से पीटा।