UP: मदरसा से लापता छात्र का कुएं में मिला शव, प्लास्टिक टेप से मुंह-हाथ, पैर रस्सी से बांधकर बोरी में भरा था June 30, 2024 by cntrks फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र में मदरसा से लापता छात्र का बोरे में बंधा शव कुएं में उतराता मिला। मदरसे से 300 मीटर दूर रविवार शाम शव मिलने के बाद खलबली मच गई।