UP: मम्मी… आप चिंता मत कीजिए, मैं अफसर बनकर पूरा करूंगी पापा का सपना; कोर्ट का फैसला सुन भावुक हुए परिजन 5 months ago by cntrks नौ साल पहले शहर के फव्वारा चौराहे पर गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे पुष्पेंद्र यादव की बेटी तृषिता 10 साल की हो गई। मम्मी को उदास या रोता देख कर तृषिता उसे समझाने लगती है।