UP: ‘मुझे कमरे में बंद करके पीटा… कई दिन भूखा भी रखा’, पति ने तलाक मांगा तो हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिख दी जान 1 month ago by cntrks उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दिल दहालने वाला मामला सामने आया है। सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने दो साल बाद ही बागपत जिले के रठौड़ा गांव की मनीषा (24) से तलाक मांग लिया।