UP: मुरादाबाद में चढ़ेगा सियासी पारा, आज अखिलेश तो कल मायावती करेंगी सभा, रोचक होता जा रहा मुकाबला April 14, 2024 by cntrks आने वाले दिनों में मुरादाबाद में सियासी पारा और चढ़ेगा। 2019 के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती के बीच रविवार को सपा के अध्यक्ष आखिलेश यादव तो सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती जनसभा करेंगी।