UP: यहां ‘कमल’ और ‘पंजे’ के बीच दिखी कांटे की टक्कर, कहीं नहीं सुनाई दी हाथी की चिंघाड़; जातिगत असर भी दिखा May 21, 2024 by cntrks झांसी जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश से घिरी हुई झांसी लोकसभा क्षेत्र की मऊरानीपुर विधानसभा में मुख्य मुकाबला भाजपा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच रहा।