UP: युवक की गला दबाकर हत्या… तीन माह पहले हुई थी शादी; दो दिन पहले ही नोएडा से गया था गांव

UP: युवक की गला दबाकर हत्या… तीन माह पहले हुई थी शादी; दो दिन पहले ही नोएडा से गया था गांव
बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली इलाके के गांव घुसराना हरिसिंह में भूपेंद्र सिंह (22) पुत्र अजीत सिंह का शव गांव से करीब 300 मीटर दूर घुसरानागेल मार्ग पर पड़ा मिला है।