UP: रणनीति या दबाव… सपा लगातार बदल रही उम्मीदवार, पश्चिम यूपी की इन सीटों पर बदले जा चुके हैं प्रत्याशी

UP: रणनीति या दबाव… सपा लगातार बदल रही उम्मीदवार, पश्चिम यूपी की इन सीटों पर बदले जा चुके हैं प्रत्याशी
सपा बार-बार उम्मीदवार बदल रही है। इसके पीछे सपा की कोई रणनीति है या किसी दबाव में ऐसा किया जा रहा है। ये कहना तो अभी मुश्किल है लेकिन सपा के इस कदम से दूसरे दल भी दोबारा गुण भाग करने को मजबूर हो गए हैं।