UP: शुभम के भाई का भी आया रिजल्ट…हासिल किए 81.4% अंक, बोला- भैया होते तो माहौल कुछ दूसरा ही होता

UP: शुभम के भाई का भी आया रिजल्ट…हासिल किए 81.4% अंक, बोला- भैया होते तो माहौल कुछ दूसरा ही होता
आईसीएसई बोर्ड 10वीं में 81.4 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए शुभम द्विवेदी के चचेरे भाई सौमित्र की रिजल्ट देखते ही आंखों में आंसू आ गए। सौमित्र ने बताया कि शुभम भैया यदि आज हमारे साथ होते, तो घर का माहौल कुछ दूसरा ही होता।