UP: साइबर क्राइम थानों के लिए 1,425 पद सृजित करने का प्रस्ताव अटका, आयोग ने नहीं दी मंजूरी April 30, 2024 by cntrks निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 57 साइबर क्राइम थानों के लिए 1,425 पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। यह प्रस्ताव गृह विभाग ने मंजूरी के लिए भेजा था।