UP: सिर्फ चर्चाओं में ही रहा रुहेलखंड राज्य का मुद्दा, राजनीतिक दलों ने कभी खुलकर नहीं की इसकी वकालत

UP: सिर्फ चर्चाओं में ही रहा रुहेलखंड राज्य का मुद्दा, राजनीतिक दलों ने कभी खुलकर नहीं की इसकी वकालत
उत्तराखंड के गठन के बाद से ही दबी जुबान में ही रुहेलखंड राज्य की मांग का मुद्दा यूपी की सियासत में समय-समय में सतह पर आता रहा है। बरेली मंडल और आसपास के जिलों को जोड़कर छोटे राज्य की परिकल्पना की गई थी।