UP: सुनियोजित था प्रयागराज बवाल… बोतलों में पेट्रोल लेकर आए थे उपद्रवी; जांच में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा 2 months ago by cntrks प्रयागराज के करछना में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस की जांच में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि यह बवाल पूर्व नियोजित था और हमलावर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे।