UP: होली के बाद परदेस लौटने वाले यात्रियों की बढ़ी भीड़, मुंबई दिल्ली की ट्रेनों में फर्श पर करना पड़ा सफर March 27, 2024 by cntrks रनिंग कर्मचारियों के अनुसार दो दिन बाद से लौटने वालों से ट्रेनें फुल होकर चलेंगी। अभी से लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह तक ट्रेनें ठसाठस रहेंगी।