UP: होली के बाद परदेस लौटने वाले यात्रियों की बढ़ी भीड़, मुंबई दिल्ली की ट्रेनों में फर्श पर करना पड़ा सफर 9 months ago by cntrks रनिंग कर्मचारियों के अनुसार दो दिन बाद से लौटने वालों से ट्रेनें फुल होकर चलेंगी। अभी से लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह तक ट्रेनें ठसाठस रहेंगी।