UP News: नोएडा के बराबर होगा राज्य राजधानी क्षेत्र में निवेश, दो वर्ष में पांच लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य July 23, 2024 by cntrks नोएडा के बाद राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) उद्योगों के सबसे बड़े गढ़ के रूप में विकसित होंगे। सरकार ने अगले दो वर्ष में एससीआर में पांच लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है।