UP News: यूपी विधानसभा में बोले स्वामी ओमवेश, मेरी पार्टी वाले मुझे ही बोलने नहीं देते July 31, 2024 by cntrks सपा सदस्य स्वामी ओमवेश ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि मेरी पार्टी के लोग ही मुझे बोलने नहीं देते हैं। दरअसल, वह गन्ना किसानों की जूना पैकिंग कटने के नियम को समाप्त कराने के लिए सरकार से सवाल कर रहे थे।