UP News: संत विदेहांनद गिरी वराह मंदिर लौटे, सभी कमेटियों से त्यागपत्र देकर चले गए थे करहल आश्रम September 30, 2024 by cntrks उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोरोंजी स्थित वराह मंदिर के नाराज व्यवस्थापक संत विदेहानंद गिरि को आखिरकार कैलाश मठ बनारस के महामंडलेश्वर आशुतोषानंद गिरि मनाकर लाने में सफल रहे।