Varanasi: मार्कंडेय महादेव से नमो घाट व चुनार तक चलेगा हाइड्रोजन जलयान, पर्यटकों के लिहाज से रूट का सर्वे शुरू July 23, 2024 by cntrks गंगा की लहरों पर चलने वाले क्रूज के बेड़े में हाइड्रोजन जलयान भी जुड़ेगा। ऐसी चर्चा है कि हाइड्रोजन जलयान का भी संचालन यही कंपनी करेगी।