Varanasi News: दावे ध्वस्त… होली के बाद चौराहों पर पड़ा रहा 800 मीट्रिक टन कूड़ा, कुछ ही स्थानों पर हुई सफाई March 27, 2024 by cntrks त्योहार से पहले अफसरों ने साफ-सफाई के बड़े-बड़े दावे किए थे वह सब बेअसर साबित हुए। यही कारण है कि पिछले दिनों जारी हुई स्वच्छता रैकिंग में वाराणसी 41वें नंबर पर पहुंच गया था।