Varanasi News : बोले परमहंस आचार्य, पाकिस्तान और बांग्लादेश से लेना है भारत के मुसलमानों का हिस्सा; की ये अपील 3 weeks ago by cntrks तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि जिहादी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं, जब-जब इनकी संख्या बढ़ी है तो वह देश या बंट गया या फिर कट गया। ताजा उदाहरण आप बांग्लादेश का देख लिजिए, वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।