Vegetable Seller Suicide: आरोपी दरोगा-सिपाही निलंबित, मां से की थी गालीगलौज, ऐसे शुरू हुई अवैध वसूली की कहानी May 15, 2024 by cntrks कानपुर में सचेंडी थाने की चकरपुर मंडी चौकी के प्रभारी व सिपाही पर अवैध वसूली और प्रताड़ना का आरोप लगाकर कस्बा निवासी सुनील (22) ने जान दे दी। फांसी लगाने से पहले उसने दो वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर उगाही की कहानी बयां की है।