Vegetable Seller Suicide: आरोपी दरोगा-सिपाही निलंबित, मां से की थी गालीगलौज, ऐसे शुरू हुई अवैध वसूली की कहानी

Vegetable Seller Suicide: आरोपी दरोगा-सिपाही निलंबित, मां से की थी गालीगलौज, ऐसे शुरू हुई अवैध वसूली की कहानी
कानपुर में सचेंडी थाने की चकरपुर मंडी चौकी के प्रभारी व सिपाही पर अवैध वसूली और प्रताड़ना का आरोप लगाकर कस्बा निवासी सुनील (22) ने जान दे दी। फांसी लगाने से पहले उसने दो वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर उगाही की कहानी बयां की है।