अखिलेश
यादव
–
फोटो
:
ANI
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
सपा
प्रमुख
अखिलेश
यादव
ने
आरोप
लगाया
कि
भाजपा
नेताओं
व
अधिकारियों
ने
मिलकर
अयोध्या
को
लूट
लिया।
अयोध्या
से
पूर्व
विधायक
व
पूर्व
मंत्री
तेज
नारायण
पांडेय
‘पवन’
द्वारा
जमीनों
की
रजिस्ट्रियों
का
ब्योरा
सौंपने
के
बाद
सपा
अध्यक्ष
ने
कहा
कि
सेना
का
युद्धभ्यास
वाली
जमीन
की
प्लाटिंग
हो
रही
है।
वह
अयोध्या
से
आए
किसानों
और
वहां
के
लोगों
को
संबोधित
कर
रहे
थे।
अयोध्या
में
भाजपा
नेता
वेद
प्रकाश
गुप्ता
और
सीपी
शुक्ला
पर
प्रापर्टी
डीलिंग
का
आरोप
लगाते
हुए
कहा
कि
एक
ग्रामसभा
को
सेना
के
युद्धाभ्यास
के
लिए
बाहर
कर
दिया।
अब
13
ग्रामसभा
के
जमीन
भी
सेना
से
बाहर
करने
की
तैयारी
है।
किसान
से
जमीन
कौड़ियों
के
भाव
खरीदकर
महंगे
दामों
पर
बेचा
जा
रहा
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
उन्होंने
कहा
कि
लोकसभा
चुनाव
हारने
के
बाद
रेल
लाइन
का
अलाइनमेंट
बदल
दिया
गया।
पहले
खाली
जमीन
से
रेल
लाइन
जा
रही
थी
लेकिन
ये
जमीन
महर्षि
योगी
ट्रस्ट
ने
खरीद
ली।
इस
ट्रस्ट
से
नेताओं
और
प्रमुख
सचिव
से
लेखपाल
तक
ने
सस्ते
में
जमीन
खरीदी।
इसके
बाद
अलाइनमेंट
बदला
दिया,
जिसमें
कम
से
कम
200
घर
व
दुकानें
जा
रही
हैं।
उन्होंने
आरोप
लगाया
कि
अभिनंदन
लोढ़ा
समूह
1.80
करोड़
रुपये
में
सौ
गज
जमीन
बेच
रहा
है
और
तिहुला
ग्रामसभा
की
जमीन
और
सड़क
तक
पर
कब्जा
कर
लिया
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश
ने
कहा
कि
अयोध्या
को
लेकर
पहली
बार
सवाल
खड़े
नहीं
किए
हैं
लेकिन
सरकार
सुनने
वाली
नहीं
है।
उन्होंने
कहा
कि
अयोध्या
में
पहले
सर्किल
रेट
नहीं
बढ़ाया
गया।
जब
नेता
और
अधिकारी
ने
जमीन
ले
ली,
तो
सर्किल
रेट
बढ़ा
दिया
गया।
उन्होंने
दावा
किया
कि
दो
साल
बाद
उनकी
सरकार
आएगी
तो
सर्किल
रेट
बढ़ाकर
पीड़ितों
को
मुआवजा
दिया
जाएगा।
अपनी
कमियां
छिपाने
के
लिए
आरोप
लगा
रहीं
मायावती
अखिलेश
ने
गठबंधन
टूटने
के
संबंध
में
मायावती
के
बयान
पर
कहा
कि
जिस
समय
गठबंधन
टूटा,
वह
आजमगढ़
में
मंच
पर
थे।
मंच
पर
सपा
के
साथ
बसपा
के
नेता
भी
थे।
उन्होंने
कहा
कि
फोन
करके
पूछा
था
कि
आखिर
गठबंधन
क्यों
तोड़ा।
मैं
मीडिया
में
क्या
जवाब
दूंगा।
उन्होंने
कहा
कि
मायावती
अपनी
कमियां
छिपाने
के
लिए
इस
तरह
के
आरोप
लगा
रही
हैं।
इंजीनियर
बेटे
के
पिता
ने
रखी
मांग
सुल्तानपुर
में
इंजीनियर
संतोष
कुमार
की
हत्या
के
बाद
उनके
पिता
ने
सपा
के
मंच
पर
आकर
बताया
कि
सुबह-सुबह
कुछ
लोग
आए।
नाक
और
मुंह
में
टेप
लगाकर
बेल्ट
से
हाथ
बांध
दिए
और
निर्मम
हत्या
कर
दी।
उन्होंने
दोषियों
को
सख्त
सजा
देने,
छोटे
बेटे
को
क्लास
टू
नौकरी
और
पांच
करोड़
रुपये
का
मुआवजा
देने
की
मांग
की।