सत्ता
का
संग्राम
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
उत्तर
प्रदेश
का
फर्रुखाबाद
जिला
एक
समय
कांग्रेस
का
गढ़
माना
जाता
था।
2014
में
भाजपा
प्रत्याशी
मुकेश
राजपूत
ने
सपा
प्रत्याशी
व
अलीगंज
के
विधायक
रहे
रामेश्वर
सिंह
यादव
को
हरा
दिया
था।
पिछले
चुनाव
में
भाजपा
ने
अपने
जीते
हुए
प्रत्याशी
पर
ही
दांव
लगाया
और
मुकेश
राजपूत
ने
चुनाव
में
रिकॉर्ड
वोट
प्राप्त
किए।
उन्होंने
बसपा-सपा
गठबंधन
प्रत्याशी
रहे
मनोज
अग्रवाल
को
हराया।
2024
के
चुनाव
में
भाजपा
ने
मुकेश
राजपूत
पर
तीसरी
बार
भरोसा
जताया
है।
वहीं,
समाजवादी
पार्टी
ने
कैंसर
सर्जन
डॉ.
नवल
किशोर
शाक्य
को
मैदान
में
उतारा
है।
बसपा
अभी
तक
इस
सीट
के
लिए
अपना
कोई
प्रत्याशी
तय
नहीं
कर
सकी
है।
विज्ञापन